नानक' करणा जिनि किया, सोर सार करेइ ।
हुकुम न जापी खसम का, कसे बड़ाई देइ ।। - नानकदेवजिन लोगों के मन में करुणा का भाव नहीं होता, वे लोग अपने जीवन के सार तत्व को नष्ट कर देते हैं। नानकदेव जी कहते हैं कि जिन लोगों ने परमात्मा का आदेश नहीं माना, उन्हें सम्मान देने से क्या लाभ है