जग महि लाहा एक नामु,
पाइऐ गुरु विचारि साचऊ बखरु लादीऐ,
लाभ सदा सचु रासि ।।
- नानकदेवगुरु ने यह अच्छी तरह से विचार करके देख लिया है कि इस संसार में सच्चे पातशाह परमात्मा का नाम ही है। इसलिए सच्चे भाव को धारण कर सत्य का ही बखान करना चाहिए। सत्य का पालन करने वाला सदा लाभ में ही रहता है। अतः इस संसार में मनुष्य को सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।